अररिया, मई 25 -- जोकीहाट(ए.सं.)। बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज मशाल कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में शनिवार को संकुल स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न हुआ। इसमें विद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागी शामिल हुए। यह खेल प्रतियोगिता सीआरसी जहानपुर में संकुल संचालक नजीर हयात, समन्वयक हसीबुर्रहमान व महलगांव में समन्वयक सुरेन्द्र प्रसाद साह के नेतृत्व में आयोजित की गई। बीईओ एस के सुमन ने बताया कि यह प्रतियोगिता 22 मई को प्रखंड क्षेत्र के सभी सीआरसी में आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि संकुल स्तर पर चयनित प्रतिभागी के लिए अब जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस मौके पर संकूल समन्वयक हसीबुर्रहमान, शारीरिक शिक्षक मंसूर अहमद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...