गौरीगंज, अगस्त 11 -- मुसाफिरखाना। ओंकार एजुकेशनल वेलफेयर के तत्वाधान में सोमवार से तीन दिवसीय सतत पुनर्वास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें 150 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक विजय शंकर तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस कार्यक्रम में न केवल स्थानीय बल्कि अन्य प्रदेशों से आए प्रतिभागी भी शामिल हैं। जो लगातार तीन दिन तक विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे। रिसोर्स पर्सन के रूप में राजेश शुक्ला, श्रद्धा नन्द और सरजू प्रसाद पाठक अपने अनुभव और मार्गदर्शन से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे। उद्घाटन अवसर पर संस्थान के निदेशक विजय शंकर तिवारी के साथ संस्थान के कर्मचारी राजकिशोर यादव, राजीव कुमार, संतोष कुमार, सत्यम, कपीश कुमार, मुकेश सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम 11 से 13 अगस्त तक चलेगा।...