लखीसराय, जुलाई 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर में 01 से तीन जुलाई 2025 तक चलने वाले तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप शुरू हुआ। कैंप का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, भारतीय विदेश सेवा सह क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पटना स्वधा रिजवी, एसपी अजय कुमार, डीडीसी सुमित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर व फीता काटकर किया गया। यह कैंप एक से तीन जुलाई तक चलेगा, जिसमें नए और पुनर्निर्गमन पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। पासपोर्ट बनवाने हेतु प्रतिदिन 55 अपॉइंटमेंट स्लॉट उपलब्ध हैं। आवेदकों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर, निर्धारित शुल्क जमा करके अपॉइंटमेंट बुक करना होगा। आवश्यक दस्तावेजों की मूल और स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है। पहले दिन कुल 55 पासपोर्ट आवेदकों ...