लखीसराय, मई 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के द्वारा शुक्रवार को 2 से 4 मई तक तीन दिवसीय पर्यटन संगोष्ठी एवं विरासत विहार कार्यक्रम का आयोजन होटल संगम वैकेंट में किया गया। कार्यक्रम का पहले दिन विरासत बिहार विषय पर परिचर्चा का उद्घाटन डीएम मिथलेश मिश्र एवं बुद्धिष्ट धर्मगुरुओं द्वारा दीप जलाकर किया गया। इसमें नेपाल, भूटान, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय से बड़ी संख्या में बुद्धिष्ट प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके साथ ही शाम में नया बाजार पंजाबी मुहल्ला में पर्यटन संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इससे पहले टीम के द्वारा बालगूदर टीला, संसार पोखर, जोड़ा मंदिर का अवलोकन किया गया। संगोष्ठी में देश एवं विदेश से आए इतिहासकार, पुरातत्वविद, शोधकर्ता की अनदेखी धरोहरों जैसे लाली पहाड़ी, अशोकधाम, श्रृंगी ऋषि धाम, उरैन पहाडी सहित अन्य स्थल...