लखीसराय, मई 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि ज़िला प्रशासन लखीसराय, पर्यटन विभाग एवं बिहार फ़ाउंडेशन उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय पर्यटन संगोष्ठी एवं विरासत विहार कार्यक्रम का तीसरा एवं अंतिम दिन ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य लखीसराय ज़िले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व को उजागर कर पर्यटन को बढ़ावा देना था। ज़िलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष जताते हुए आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अतिथियों द्वारा साझा किए गए अनुभव और सुझाव ज़िला प्रशासन को भविष्य की पर्यटन योजनाओं के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन बौद्ध भिक्षुओं की टोली एवं पर्यटन विशेषज्ञों ने जिले के कज...