चतरा, मई 17 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाया जायेगा। इस आशय की जानकारी स्कूल के प्राचार्य राहुल कुमार सिंह ने दी। उनहोंने बताया कि यह शिविर 24 से 26 मई तक चलेगा और शिविर में व्हील चेयर एवं ट्राईसाईकिल का भी वितरण किया जायेगा। शिविर में ईलाज कराने के लिये दिव्यांगों को आधारकार्ड, मोबाईल नम्बर, दो पास्पोर्ट साई फोटा, आय प्रमाण पत्र और विकालंगता प्रमाण पत्र देना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...