कोडरमा, दिसम्बर 5 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा व अग्रवाल समाज द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 18 से 20 दिसंबर तक होगा। यह आयोजन अग्रसेन भवन, झुमरीतिलैया में किया जाएगा। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने इसकी जानकारी दी। बताया गया कि इसके लिए पंजीकरण अनिवार्य है, जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। पंजीकरण के समय आधार कार्ड की फोटो कॉपी व पासपोर्ट साइज के दो फोटो देना आवश्यक होगा। इस सेवा प्रकल्प को सफल बनाने में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा, सचिव आकृति चौधरी, समाज के सचिव संजीव खेतान, दीपक सिंघानिया परियोजना निदेशक प्रिया अग्रवाल, दीपा गुप्ता, मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया नेहा हिसारिया, श्वेता...