सोनभद्र, नवम्बर 8 -- दुद्धी,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गाँव में शनिवार को तीन दिवसीय नाटक मंचन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डॉ. एमके मौर्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान ड्रामा सुहागन सुंदरी ऊर्फ कत्ली कारिंदा स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि डॉ. एमके मौर्य ने कहा कि नाटक मंचन से समाजिक कुरीतियों को दूर करने की शिक्षा मिलती हैं। नाटक में दो पक्ष होते हैं लेकिन अंत में सच की ही जीत होती हैं जबकि असत्य की हार होती हैं। ड्रामा मंचन के संस्थापाक एवं पूर्व प्रधान यदुनाथ प्रसाद यादव ने कहा कि नाटक मंचन एक ऐसी विधा हैं जिसके मंचन के माध्यम से समाज को सही राह दिखायी जाती हैं। इसके माध्यम से ग्रामीण कलाकार भी अपनी कला को निखारते हुए प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक अपनी कला का ख्याति बटोरते ...