लोहरदगा, जून 12 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो प्रखण्ड के गराडीह गांव में यूथ क्रिकेट क्लब के तत्वधान तीन दिवसीय नाइट नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। एजे स्टाइल लोहरदगा ने नगजुआ टीम को 21 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया। तीसरे स्थान पर गराडीह व चौथे स्थान पर आकाशी की टीम रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ भगत, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद चंगु आदि ने विजेता-उप विजेता टीम को नकद, शील्ड और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। अभिनव सिद्धार्थ भगत ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत लगा रहता है। संघर्ष करने वाले अवश्य सफल होते हैं। साजिद अहमद चंगू ने कहा कि सांसद सुखदेव भगत खेल और खिलाड़ियों को हमेशा से बढ़ावा देने का काम करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। क्षेत्र में प्रतिभ...