दुमका, जनवरी 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। स्थानीय बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में गुरुवार को तीन दिवसीय स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन दुमका फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा किया गया। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा दुमका जिलाध्यक्ष शिव कुमार बास्की ने किया। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा दुमका जिलाध्यक्ष शिव कुमार बास्की ने मैदान में मौजूद खिलाड़ियों के साथ हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को फुटबॉल के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। टूर्नामेंट के पहले दिन पहले राउंड ग्रुप ए के मैचों में हुडिंग ईपील दुमका, ब्रदर यूनाइटेड कड़हलबिल, ए एल दुमका, सागेन साकाम क्लब, राजबांध एफसी, रेड माइनर दुम...