कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह की पुण्य स्मृति में तीन दिवसी दंगल का आयोजन बुधवार से कनैली दंगल मैदान में शुरू हुआ। दंगल का शुभारम्भ पूर्व विधायक मंझनपुर लाल बहादुर ने फीता काटने के बाद पहलवानों से परिचय प्राप्त करते हुए किया। तीन दिवसीय कनैली दंगल मेले में पहले दिन 12 जोड़ी पहलवानों के बीच उच्च स्तरीय कुश्ती हुई। इसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, अयोध्या, मथुरा, नेपाल से आए पहलवानों ने जोर आजमाइश करते हुए कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। कुश्ती के दौरान रोचक मुकाबला जालिम राजस्थान व आदिल दिल्ली के बीच हुआ। इसमें आदिल विजयी रहे। इसी प्रकार राजस्थान के ओमवीर राजस्थान के जिद्दी पहलवान के बीच एवं महिला पहलवान अंशू-पूनम के बीच बराबरी हुई। इस मौके पर मऊ मानिकपुर विधायक प्रतिनिधि पिंटू द्विवेदी पहलवानों की हौसला...