आगरा, सितम्बर 10 -- जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से पाराशर ताइक्वांडो अकादमी के परिसर सीओडी रोड, हस्तिनापुरी कॉलोनी में तीन दिवसीय ताइक्वांडो पूमसे वर्कशॉप गुरुवार से शुरू होगी। संघ के सचिव देवेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्कशॉप थर्ड डॉन ब्लैक बेल्ट धारक व पूमसे के राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा राष्ट्रीय निर्णायक चंद्रशेखर खेल की बारीकियां से अवगत कराएंगे। राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता चंद्रशेखर कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए पाराशर ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षक अरविंद कुमार से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...