दुमका, दिसम्बर 31 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। एनवाईएसी क्लब दुर्गापुर की ओर से तीन दिवसीय टी टेन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मंगलवार को संपन्न हुई। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिए। फाइनल प्रतियोगिता खरौनी बाजार एवं बंदरजोड़ी दुमका के बीच में खेला गया। बंदरजोड़ी दुमका की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 134 रनों का सम्मान जनक स्कोर बनाया। वहीं खरौनी बाजार की टीम ने 7 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर विजेता बना। पुरस्कार वितरण समारोह में एसआई मनोज सोरेन, एसआई धरमल मांझी एवं कोल कंपनी के पेट्रोलिंग मैनेजर मनोज चांद पहुंचे थे। विजेता टीम खरौनी बाजार को बीस हजार रुपए नगद एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम बंदरजोड़ी दुमका को पन्द्रह हजार रुपए नगद एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच खरौनी बाजार टीम...