गंगापार, अगस्त 20 -- निति आयोग के जीवन शिक्षा प्रकल्प के अंतर्गत प्रयागराज जनपद के आकांक्षी ब्लॉक कोरांव में 18 से 20 अगस्त तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 100 परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन 10 मास्टर ट्रेनर्स की टीम द्वारा किया गया, जिनमें विभा मिश्रा, विभा श्रीवास्तव, समीर मिश्रा, बलराम यादव, अवधेश मिश्रा, कृष्णकुमार त्रिपाठी, गणेश शंकर तिवारी, पूजा वर्मा, गीतांजलि कुरील एवं स्नेहलता शामिल रहीं। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को जीवन कौशल शिक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों, शिक्षण पद्धतियों एवं व्यवहारिक अभ्यासों से अवगत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...