बांका, अगस्त 9 -- बांका, एक संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के निर्देशानुसार बांका जिले में 10 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में बांका के आरएमके मैदान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में पांच प्रमुख खेल एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और साइक्लिंग-का आयोजन होगा। ये खेल अंडर-14 और अंडर-16 (बालक एवं बालिका) वर्ग में होंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 अगस्त को आर.एम.के. परिसर में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा किया जाएगा। चार दिवसीय इस खेल महोत्सव के दौरान जिलेभर के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...