देवघर, अक्टूबर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। स्थानीय शिवलोक परिसर में तीन दिवसीय जय श्री हनुमान कथा का सफलता पूर्वक समापन गुरुवार हो हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन वृंदावन से आए आचार्य सतानंद महाराज व अंगद महाराज के अलावा अन्य अतिथियों के साथ युवा कलाकार अंशु झा को आयोजन समिति द्वारा बाबा वैद्यनाथ का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बाबा वैद्यनाथ मंदिर के कीर्तन मंडली को भी बाबा वैद्यनाथ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विष्णुकांत झा ने बताया कि तीन दिनों तक चले इस कार्यक्रम की सफलता में सभी का भरपूर साथ मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम खवाड़े, अभिषेक मिश्रा, सुनील वर्मा, प्रमोद शर्मा, पंकज सिंह, मंटू तिवारी, शिवम कुमार सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय प्रयास रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रू...