भागलपुर, जनवरी 11 -- पीरपैंती प्रखंड के योगीवीर पहाड़ी बाराहाट पर हर वर्ष आयोजित होने वाले अष्टदशभुजाधारी मां दुर्गा एवं भगवान शनिदेव के तीन दिवसीय भव्य जन्मोत्सव समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महंत आचार्य माई महाराज ने की। उन्होंने बैठक में उपस्थित विधायक मुरारी पासवान सहित सभी सदस्यों तथा बिहार-झारखंड के पत्रकारों को कार्यक्रम की भव्य रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार यह आयोजन पूर्ववत भव्य होगा, क्योंकि इसी पहाड़ी के सदस्य मैया, योगीराज तथा भगवान की कृपा से हमारे विधायक बने हैं, जो हमेशा इस भव्य आयोजन में शामिल रहते हैं। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को अखंड मां कमला महायज्ञ एवं अखंड संकीर्तन प्रारंभ होगा। 30 जनवरी को स्थापित सभी देवी-देवताओं की पूजा, भगवान महादेव क...