हजारीबाग, जुलाई 5 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी प्रखंड के छड़वा में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मुहर्रम मेला के पहले दिन अष्टमी तिथि को नौ गांव से निशान के साथ जुलूस पहुंचा । जहां पर अखाड़ेधारी के सदस्यों ने घंटों कला कौशल का प्रदर्शन किया । इस मौके पर कटकमसांडी बीडीओ पुजा कुमारी ,सीओ अनिल कुमार गुप्ता ,पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय, मुहर्रम समिति के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी , सचिव नौशाद खान, साजिद अली खान, सदस्य ,अनवारुल हक ने जुलूस को बारी बारी से आगे बढ़ाया । इस दौरान जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलंबियों ने आ अली आ हुसैन का जमकर नारा लगाया । मेला में इस बार प्रशासन द्वारा बरसात के मौसम को देखते हुए पहली बार एक तड़ित चालक और छड़वा डैम में एक नाव के साथ दो गोताखोर को तैनात किया है। मेला में निगरानी रखने के लिए एक वाच टावर भी ब...