हरिद्वार, मई 24 -- हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि 9 से 11 जून तक तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है। इसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर विजेंद्र सिंह हिस्सा लेंगे। चिंतन शिविर में अलग-अलग राज्यों से पदाधिकारी , सदस्य एवं किसान हिस्सा लेंगे। चिंतन शिविर में देश में किसान-मजदूरों की समस्याओं और देश में बढती महंगाई, बेरोजगारी जैसे जनहित से जुड़े प्रमुख मुद्दे रहेंगे। इस दौरान जिला सचिव देहरादून प्रमोद त्यागी, धीरज पीटर, शाहीन अशरफ, मीडिया प्रभारी अजय भट्ट शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...