बगहा, नवम्बर 25 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में तीन दिवसीय गैर आवासीय समावेशक शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण 24, 25 व 26 नवंबर तक चलेगा। इसके क्रम में सोमवार को प्रखंड के 36 विद्यालयों के 36 नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षक आशुतोष सिंह व ईश्वरचंद्र ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जो बच्चे स्कूल से बाहर रहते है, यानी माह में दस से बारह दिन स्कूल आते है। इन बच्चों को शिक्षा कैसे दिया जाए। इसकी जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षकों को बताया गया कि जो बच्चे अक्सर विद्यालय से भागने के फिराक में रहते है। उन बच्चों को विद्यालय आने पर ऐसा माहौल दे कि वे विद्यालय से भागे नहीं और दूसरे दिन घर से विद्यालय आने के लिए खुशी खुशी तैयार रहे। वही उनके विद्यालय नहीं आने के ...