बागेश्वर, जुलाई 8 -- बागनाथ मंदिर परिसर स्थित जूना अखाड़ा में में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ सुंदरकांड गायन से शुरू हुआ है। दूसरे दिन अंखड रामायण पाठ होगा, जबकि तीसरे दिन गुरु पूजा के साथ हवन यज्ञ होगा। महंत शंकर गिरी महाराज ने गुरु के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बगैर गुरु के ज्ञान नहीं मिल सकता है। गुरु की महिमा आज भी सर्वपरि है। इस मौके पर महंत पुष्कर गिरी, महंत दीपक गिरी, महंत मनप्रीत गिरी के साथ ही संगीत में भानू कांडपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...