मेरठ, जून 25 -- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में चल रहे तीन दिवसीय गुरुमत ज्ञान कैंप का सोमवार को समापन हो गया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कंकरखेड़ा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा कि नई पीढ़ी को सिखी सिद्धांत, गुरमति-ज्ञान से जोड़ने के उद्देश्य से शिरोमणि कमेटी अमृतसर के सहयोग से तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया था। कैंप में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अमृतसर के विद्वान कथावाचक और प्रचारक ज्ञानी गुरविंदर सिंह खालसा ने संगत को सिखी सिद्धांत और गुरु सिख जीवन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें जन्म संस्कार, विवाह संस्कार, मृत संस्कार, नित्तनेम, सेवा-सिमरन सुबह से रात तक का जीवन सिखी सिद्धांत के अनुसार व्यतीत करना चाहिए। समापन समारोह में गुरमति-ज्ञान कैंप मे भाग लेने वाले बच्चों को सम्मान पत्र, एक मेडल प्रदान कर सम्मान...