उन्नाव, नवम्बर 17 -- उन्नाव। एसवीएम इंटर कॉलेज पूरन नगर में सोमवार को तीन दिवसीय खेल महाकुंभ स्पिरिट 2025 का समापन हुआ। प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों के करीब 15000 शिक्षार्थियों ने हिस्सा लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। महाकुंभ में कबड्डी, फुटबॉल, स्केटिंग, शॉट पुट, भाला फेंक (जेवलिन थ्रो), लंबी कूद और ऊंची कूद जैसी जटिल स्पर्धाओं सहित विविध आयोजनों में छात्रों ने असाधारण जोश और व्यक्तिगत कौशल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने बच्चों को खेल में रुचि लेने के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कहा खेल में आलस्य को त्याग कर मेहनत के साथ जो छात्र आगे बढ़ते हैं वही सफलता के शीर्ष पर चढ़ते हैं। शिवाविद् नरेन्द्र भदौरिया ने कहा आपकी यह जीत सिर्फ पुरस्कार नहीं है यह आपके अटूट जुनून और उच्च अनुशासन की गवाही है। शिक्षक नेता...