मुंगेर, अगस्त 31 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद्र जयंती) के अवसर पर मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हो रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव के दूसरे दिन पोलो ग्राउंड में शनिवार को क्रिकेट, दिव्यांग एथलेटिक्स और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर सदर के एसडीओ अभिषेक कुमार और जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर मौजूद रहे। मंच संचालन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह जिला खो-खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह ने किया। खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में मैदान पर जमकर पसीना बहाया और अपना दमखम दिखाया। सभी खेलों में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिली। सुबह में तारापुर और बरियारपुर के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद तारापुर की टीम ने एक विकेट से...