प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 30 -- कुंडा, संवाददाता। आरएसबी इंटर कॉलेज सुंदरगंज में आयोजित तीन दिवसीय निशी बाला स्मारक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने हिस्सा लिया। शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कॉलेज के प्रबंधक सुरेश भारती ने की। 100 मी. दौड़ में लवलेश पहले स्थान पर रहे। खो-खो में कक्षा नौ की टीम ने कक्षा दस, कक्षा 12 की टीम ने कक्षा 11 को हराया। लंबी कूद सीनियर में आदर्श पहले, जूनियर में बृजेंद्र पहले स्थान पर रहे। बालीवाल प्रतियोगिता में कक्षा 10 की टीम ने कक्षा नौ और कक्षा 12 की टीम को हराया। डिस्कस थ्रो में सीनियर में आशुतोष, जूनियर में रजनीश कुमार अव्वल रहे। गोला फेंक में रजनीश, रुद्रदेव पहले स्थान पर रहे। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों को भावविभोर कर दिया। ने प्रबंधक व पूर्व विधायक सुरेश भारत...