उरई, दिसम्बर 9 -- कोंच। एसटीके बालिका विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। समापन समारोह में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व पालिका प्रतिनिधि विज्ञान सीरोठिया, सीओ इंटेलिजेंस अयोध्या अनिरुद्ध सिंह और सुधीर दुबे रहे। दौड़ में 100 मीटर जूनियर में अंशिका सोनी ने प्रथम, आस्था ने द्वितीय और आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में महक प्रथम, आयुषी द्वितीय और वैष्णवी तृतीय रहीं। 200 मीटर जूनियर में विभा प्रथम, पलक द्वितीय और सौम्या तृतीय रहीं। सीनियर में काजल ने प्रथम, राधिका ने द्वितीय और कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में काजल, प्रिया और करु...