लातेहार, जुलाई 26 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के गोनिया पंचायत के डकबन्धी खेल मैदान में स्पोर्ट एसोशिएसन क्लब डकबन्धी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। जिप सदस्य रमेश राम व अन्य अतिथियों ने फीता काटकर व बॉल को किक मारकर टूर्नामेंट की शुरूआत की। मौके पर जिप सदस्य रमेश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र खेल प्रतिभा की कमी नहीं है। क्षेत्र के युवक युवतियां अपनी लगनशीलता और कड़ी मेहनत से शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रतिभा पाकर अपने घर परिवार सहित प्रखण्ड का नाम रौशन कर सकते हैं। क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए खेल में अपनी कैरियर भी बनाएं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सुपर सोनाली क्लब करमा बनाम हरखनाथ पुर चतरा के बीच खेला गया। इसके ठीक पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत में आयोजक ने बुके देकर स...