रामगढ़, अक्टूबर 8 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। माइंस रेस्क्यू स्टेशन नईसराय केंद्र में तीन दिवसीय क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता बुधवार को शुरु हुआ। इसमें मुख्य रुप से निदेशक खान सुरक्षा रांची प्रक्षेत्र अजीत कुमार शामिल हुए। उनकी देख-रेख में सीसीएल के 12 क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अधीक्षक (बचाव) विकास कुमार ने सभी टीमों का लॉटरी कराया। जिसके क्रम अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रथम दिन सभी टीम रेस्क्यू रिले रेस, स्टेचुरटीरी टेस्ट, थ्योरी टेस्ट में भाग लिया। गुरुवार को सभी प्रतियोगी टीमों का मार्च पास्ट, फर्स्ट एड, प्रतियोगिता के साथ रेस्क्यू रिकवरी प्रतियोगिता भुरकुंडा अंडरग्राउंड माइंस में होगा। जिसमें बरका सयाल, अरगड़ा, कुजू, हजारीबाग, धोरी, कथारा, बी एंड के, एन के, पिपरवार, आम्रपाली चंद्रगुप्त, मगध स...