मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- बाल दिवस के अवसर पर न्यू स्टॉपिंग स्टोंस स्कूल मे प्रिसिंपल द्वारा कराएं गईं खेल प्रतियोगिता मे बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तीन दिवसीय चली प्रतियोगिता मे क्रिकेट टूर्नामेंट मे प्रिंस बाजवा की टीम ने तीन क्लास के बच्चो को पराजित कर गोल्ड मैडल जीता,विजय टीम को प्रिसिंपल ने ट्राफी देकर आशीर्वाद दिया। पुराने हाइवे पर स्थित न्यू स्टॉपिंग स्टोंस स्कूल मे बाल दिवस के मौके पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित कराई गईं, जिसमे वॉलीबॉल,खो खो,बैडमिंटन सहित क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया। इंटर के छात्र गुरशरण बाजवा उर्फ़ प्रिंस बाजवा ने बताया की उनकी टीम ने 10,11और 8 वीं क्लास के खिलाड़ियों को हराकर विजय हासिल की। विजय टूर्नामेंट मे कप्तान करण त्यागी, प्रिंस बाजवा,अर्नव त्यागी,जीशान चौधरी,उदित,अन्नत, लक्ष्य,देवांश,हर्षमित,जश्...