पूर्णिया, मार्च 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।उद्यमियों की आय में वृद्धि हेतु फेब्रेकेटींग निर्माण कार्य विषय पर तीन दिवसीय कौशल उन्नयन आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत समाज रचना केंद्र, भरतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता एवं जीविका बिहार के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मरंगा पूर्णिया में किया गया। इस आयोजन में बिहार के दस जिलों के उद्यमियों ने कार्यशाला में प्रशिक्षण हेतु भाग लिया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन कार्यक्रम के अन्तर्गत भाग लेने वाले उद्यमियों के भीतर कौशल दक्षता का विकास कर उनकी आय में सार्थक वृद्धि करना है। प्रशिक्षण के इस कार्यक्रम में ट्रेनर के रुप में प्रो. विजय कुमार सिंह एवं ई प्रवीण कुमार ने अपना योगदान दिया। प...