छपरा, जून 14 -- दिघवारा निसं। प्रखंड के आमी गांव स्थित शिद्ध शक्तिपीठ मां अंबिका भवानी मंदिर में तीन दिवसीय कैलाश मानसरोवर यात्रा पूजन का आयोजन चल रहा है जिससे पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। मंदिर परिसर में आयोजन के अंतिम दिन कैलाश मानसरोवर महारुद्राभिषेक को विद्वत पंडितों के द्वारा शास्त्रीय विधियों के अनुसार अत्यंत श्रद्धा और नियमपूर्वक संपन्न कराया गया तथा पूजन व हवन किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओ के बीच प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ जहां सबों ने मानसरोवर यात्रा निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की। बता दें कि कोविड व चीन से तनाव के बीच पांच वर्ष बाद इस साल सरकार ने मानसरोवर यात्रा शुरू की है। इस यात्रा के सौभाग्यशाली यात्रियों में दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र के प्रह्लाद महाराज के पुत्र कैलाश महाराज व इनकी पुत्री ख्याति शाम...