रुद्रपुर, अप्रैल 17 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा तहसील परिसर में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून के सहयोग से तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप लगाया गया। वहीं तीन दिवसीय शिविर में 138 लाभार्थियों ने पासपोर्ट सेवा का लाभ लिया। 15 अप्रैल से आयोजित तीन दिवसीय कैंप में पासपोर्ट बनवाने तथा नवीनीकरण कराने की सुविधा आसानी से उपलब्ध हुई। वहीं आवेदकों के समय और धन की भी काफी बचत हुई है। इस दौरान आवश्यक दस्तावेजों की जांच बायोमेट्रिक और फोटो प्रक्रिया वैन में ही पूरी की गई। इससे पहले पासपोर्ट सेवा के लिए देहरादून या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन के शुरू होने से आवेदकों को काफी सुविधा हुई है और क्षेत्र के लोगों को यह सेवा आसानी से सुलभ हुआ है। साथ ही यह...