हरदोई, अगस्त 28 -- हरदोई। हरदोई मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के तत्वावधान में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला हुई। 30 चिकित्सा शिक्षकों को प्रमाणपत्र मिला। कार्यशाला में नेशनल मेडिकल कमीशन के नोडल सेंटर से प्रशिक्षित 14 रिसोर्स फैकल्टी ने सक्रिय योगदान दिया। इनके मार्गदर्शन में 30 चिकित्सा शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिनमें ए.एस.एम.सी. हरदोई, ए.एस.एम.सी. लखीमपुर एवं ए.एस.एम.सी. औरैया के शिक्षक सम्मिलित रहे। प्रतिभागियों को व्याख्यान, उदाहरण, रोल-प्ले एवं परिदृश्य आधारित सिमुलेशन जैसी नवीन शिक्षण तकनीकों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। समापन समारोह में प्राचार्य प्रो. जे. बी. गोगोई, मेडिकल एजुकेशन यूनिट की संयोजक डॉ. पुष्पलता सचान, कंचन सिंह (आ...