खगडि़या, नवम्बर 11 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड के कैथी में तीन दिवसीय कार्तिक मेला का समापन हो गया है। वहीं सोमवार को प्रतिमाओं का भी विसर्जन कर दिया गया है। बता दें कि कैथी में कार्तिक मेले का आयोजन दशकों पूर्व से किया जा रहा है। जहां ग्रामीणों के सहयोग से मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में दो दिनों तक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं भक्ति जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। दंगल में पहलवान को मुखिया शशि भूषण कुमार के द्वारा चांदी का मुकुट देकर सम्मानित किया गया। वही ंस्मृतिशेष जगमोहन प्रसाद सिंह के के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। मौकेपर पूर्व जिप सदस्य हरेकृष्ण प्रसाद सिंह, उपमुखिया मुकेश कुमार सिंह, सरपंच ललेन्द्र महतो, पवन कुमार सिंह, बबलू सिंह, कौशल किशोर सिंह, सुक...