जामताड़ा, फरवरी 1 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि प्रखंड सह अंचल कार्यालय नारायणपुर प्रांगण स्थित पंच मंदिर में शनिवार को कलश यात्रा के साथ 3 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ हो गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय नारायणपुर प्रांगण स्थित पंच मंदिर प्रांगण से 551 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश निकाल कर दलदला, नतूनडीह, कोलहरिया गांव होते महादेव मठ स्थित मठटांड़ नदी घाट पहुंचे। जहां ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोचारण के साथ जल पूजन कर कलश में जल भरवाया गया। इसके पश्चात कुमारी कन्याओं द्वारा गाजे बाजे के साथ कतारबद्ध तरीके से माथे पर जल भरा कलश लेकर नारायणपुर दुर्गा मंदिर, नारायणपुर बाजार, बजरंग चौक, दलदला मोड़ होते पुनः प्रखंड सह अंचल नारायणपुर स्थित पंच मंदिर प्रांगण पहुंच कर जल भरा कलश को रख कर पूजा अर्चना किया गया। कलश यात्रा...