फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- खैरगढ़। ग्राम कुबेरपुर स्थित कबीर पारख ज्ञान मंदिर कुबेरपुर पर तीन दिवसीय कबीर सत्संग समारोह एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन 14 नवंबर शुक्रवार से शुरू होगा। कबीर सत्संग समारोह एवं ज्ञान यज्ञ में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले संतों द्वारा धर्म पर चर्चा की जाएगी। संत धर्म साहब की सूचनानुसार कबीर पारख ज्ञान मंदिर कुबेरपुर पर तीन दिवसीय कबीर सत्संग समारोह एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन 14 नवंबर से किया जा रहा है। ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में संत रणजीत साहेब गिहोस्वर धाम जुमई बिहार से संत धीरेंद्र साहब, मध्य प्रदेश से संत गुरविंदर साहब, लखनऊ से संत मनोज साहब, सीतापुर से संत विचार साहब, नगला छतू एटा से संत लोकेश्वर साहब, मटामई से संत अमर साहेब, रतनपुर राजस्थान से संत अरविंद साहब धर्म चर्चा करने के लिए अन्य संतों के साथ आ रहे हैं। शांति भंग...