लखीसराय, नवम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बुधवार 19 नवंबर से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस प्रतियोगिता में बिहार के नौ प्रमंडलों, पटना, तिरहुत, सारण, दरभंगा, कोशी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और मगध से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रत्येक प्रमंडल से अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 आयु वर्ग की अलग-अलग टीमें भाग लेंगी। हर टीम में 12 खिलाड़ी और एक दल प्रभारी यानी कुल 13 सदस्य होंगे। इस प्रकार एक प्रमंडल से कुल 39 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे। सभी नौ प्रमंडलों से आने वाले प्रतिभागियों की कुल संख्या 351 होगी। जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा खिलाड़ियों के रहने, खाने और खेलने की पूरी व्यवस्था की गई है। मंगलवार को कई टीमों का लखीसराय पहुंचना शुरू हो गया था, जिन्हें नगर भ...