वाराणसी, सितम्बर 28 -- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से रविवार से तीन दिवसीय एमएसएमई सेवा पर्व-2025 विरासत से विकास मनाया जाएगा। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे। 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले आयोजन में 120 स्टॉलों पर स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों के बनाए उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी। इन स्टॉलों पर आम लोग भी खरीदारी कर सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे करेंगी। विशिष्ट अतिथि यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार होंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, खादी एवं ग्रामोद्योग योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), राष्ट्रीय अनुसूचित ...