कटिहार, नवम्बर 5 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड के नवरसिया सीज गोपालपुर स्थित सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर परिसर से मंगलवार को तीन दिवसीय एक नाम संकीर्तन कार्यक्रम को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में 1051 कुंवारी कन्या समेत बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल थीं। कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ कमेटी अध्यक्ष प्रकाश मंडल ने फीता काटकर किया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर नवरसिया सीज गांव भ्रमण करते हुए गोपालपुर चौक से चामा छर्रामारी मार्ग होते हुए गंगा घाट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कन्याओं ने कलश में जल भरा। इसके बाद यात्रा पुनः मंदिर परिसर लौटी, जहां वैदिक विधि-विधान के साथ कलशों की स्थापना की गई।कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर संकीर्तन का आयोज...