कटिहार, नवम्बर 6 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर सीज टोला में सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय एक नाम संकीर्तन के आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें 551 कन्याओं एवं महिलाओं ने भाग लिया। आयोजित कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर भ्रमण करते हुए गंगा नदी तक पहुंची एवं वहां से कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण में पहुंचकर सभी ने कलशों को स्थापित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश मंडल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 72 घंटे का एक नाम संकीर्तन आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से कराया जा रहा है। जिसमें कई कीर्तन मंडलियों ने भाग लिए हैं। बताया कि इसी के उपलक्ष में कलश शोभायात्रा निकाली गई, जो सीज टोला सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर ...