उरई, नवम्बर 17 -- जालौन। हजरत सुखचौन शाह के तीन दिवसीय उर्स के पहले दिन फातिहा का दौर चला। लोगों ने दरगाह पर पहुंचकर फातिहा पढ़ी। कौमी एकता के प्रतीक हजरत सुखचौन शाह बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स की शुरूआत रविवार से हो गई है। उर्स के पहले दिन फातिहा का दौर हुआ। सुबह से ही अकीदतमंदों का दरगाह पर पहुंचना शुरू हो गया था। दरगाह पर पहुंचकर लोगों ने फातिहा पढ़ी और दुआएं कीं। इस दौरान कहा गया कि हमेशा भलाई के लिए काम करो। कोई काम ऐसा न करो जिससे दूसरों को दुख पहुंचे या परेशानी उठानी पड़े। अगर आप दूसरों के साथ भलाई करते हैं तो अल्लाह भी आपके साथ अच्छा करता है। हजरत सुखचौन शाह बाबा के उर्स में जो अंकीदतमंद आ रहे हैं वह उनके जीवन से कुछ सीख लें। गरीबों और मजलूमों की मदद करें। कोई अगर परेशान हाल आपके पास आया हो उसकी मदद करें, उसकी परेशानी का फायदा न उ...