साहिबगंज, अक्टूबर 13 -- प्रथम दिन 1354 बूथों पर 90.10 प्रतिशत बच्चों को दी गई खुराक: साहिबगंज। जिले में रविवार से तीन दिवसीय उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजन किया गया। अभियान का विधिवत उद्घाटन सिविल सर्जन रामदेव पासवान ने किया। शुभारंभ मंडरो प्रखंड के करमपहाड़ में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जिले भर के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलवाएं। साथ ही समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा जताई गई है, ताकि यह अभियान पूर्ण रूप से सफल हो सके और पोलियो उन्मूलन की दिशा में जिला एक सशक्त कदम आगे बढ़ा सके। कार्यक्रम के तहत जिले के 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 264486 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके...