लातेहार, फरवरी 4 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। मासियातू गांव के जामा मस्जिद में एक फरवरी से तीन फरवरी तक चलने वाली इस्लामिक इज्तेमा रविवार को देश की तरक्की और अमन चैन की दुआ के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम में पहुंचे ओलमाएएकराम का कुरान और हदीस के रौशनी में संदेश सुनकर अपने जीवन के ऊपर उतारने का संकल्प लिया ताकि खुद के साथ-साथ देश का भी तरक्की हो सके। इज्तेमा में मौजूद लोगों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि इस्लाम धर्म में फैयले बुराइयों को दूर करते हुए गरीब असहयों को बढ़-चढ़कर मदद करना है और इस्लाम धर्म में शिक्षा को बढ़ावा देना है। शादी विवाह में दहेज नहीं लेने पर भी संदेश ओलमाएएकराम द्वारा उपस्थित मुस्लिम धर्मलंबियों को दिया गया। कार्यक्रम में सामूहिक रूप से शहर काजी द्वारा 21 जोड़े को सुन्नत तरीका पर निकाह कराया गया। उधर, कार्यक्रम में उपस्थि...