बरेली, नवम्बर 30 -- बरेली। सेक्रेड हार्ट्स स्कूल में शनिवार को तीन दिवसीय करन सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। विद्यालय की निदेशिका राधा सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में जिले के 16 सीबीएसई विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। शुभारंभ अंडर-19 में हार्टमैन व एयरफोर्स स्कूल के खिलाड़ियों के बीच हुआ। इसमें हार्टमैन की टीम 3-0 से जीती। पहले दिन अंडर-19 और अंडर-14 वर्गों के मैच खेले गए। अंडर-19 में हार्टमैन स्कूल, बिशप दोहना स्कूल और केपीएस स्कूल ने अपनी जीत दर्ज की, जबकि अंडर-14 में मानसस्थली स्कूल, केपीएस स्कूल और सेक्रेड हार्ट्स स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के डायरेक्टर निर्भय बेनीवाल ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स...