लखनऊ, नवम्बर 29 -- लखनऊ। वनस्पति एवं पर्यावरण प्रदूषण पर 7वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय सोसायटी ऑफ एनवायरनमेंटल बोटनिस्ट्स और सीएसआईआर के संयुक्त रूप से 30 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक एनबीआरआई परिसर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का मुख्य विषय "पौधे एवं पारिस्थितिक तंत्र: पर्यावरण के लिए जीवनशैली, हरित विकास एवं सतत भविष्य की ओर है। सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेशक डॉ. एके शासनी ने बताया कि सम्मेलन में भारत एवं विदेशों से वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं, उद्योग विशेषज्ञों, सरकारी प्रतिनिधियों और छात्रों को मिलाकर 300 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। जहां विशेष रूप से बांग्लादेश एवं यूरोपीय देशों से 50 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगे, जिससे इस वैज्ञानिक मंच को वैश्विक दृष्टिकोण प्राप्त होगा।

हिंदी हिन्द...