बदायूं, अक्टूबर 12 -- त्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान पर जलवायु परिवर्तन-जलवायु जनित आपदाओं के अनुकूलन पर क्षमता संवर्धन विषयक तीन दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रशिक्षण अधिकारी पंकज कुमार के निर्देशन में चलाया गया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार, पूर्व डीटीओ बीके सिंह, रूपेंद्र कुमार पटेल ने प्रतिभागियों को विषयक संबंधी जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के प्रदर्शक हरीश उपाध्याय, वीर पाल सिंह , प्रेम सागर यादव, आकाश कुमार रामगोपाल कश्यप आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...