शामली, अप्रैल 27 -- आर्य समाज के 150में स्थापना दिवस के अवसर पर आर्य समाज मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय आर्य सम्मेलन का 31 कुंडीय यज्ञ के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह के भतीजे करणजीत सिंह संधू रहे। रविवार को आर्य सम्मेलन के अंतिम दिन 31 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के ब्रह्मा आर्य समाज के पुरोहित आदित्य आचार्य ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न कराया। इसके बाद आदि जगत के अंतरराष्ट्रीय भजन उपदेशक पंडित दिनेश पथिक ने अपने भजन ऋषि ने जलाई है ज्योति से ज्योति जहां में सदैव हूं जलती रहेगी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि स्वरुप है मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। वैदिक विद्वान अंतर्राष्ट्रीय उपदेश स्वामी सच्चिदानंद महारा...