हाजीपुर, मई 27 -- राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड शिविर के दूसरे दिन 1666 कार्ड बनाए गए। आयुष्मान कार्ड का निर्माण पंचायत के पंचायत भवन परिसर, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत सरकार भवन एवं विभिन्न चौक चौराहे पर बनाए जा रहे हैं। इस कार्य में प्रखंड के सभी पंचायत के कर्मी पंचायत सचिव आवास सहायक विकास मित्र आशा सेविका जन वितरण प्रणाली दुकान के डीलर आदि के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने प्रखंड के कई केंद्रों पर जाकर आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और पंचायत कर्मियों को 70 वर्ष से ऊपर लोगों का कार्ड बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे बुजुर्ग महिला पुरुषों को पताकर खोजकर आयुष्मान कार्ड जरूर बनावें ताकि उन्हें इस योजना से 05 लाख तक...