किशनगंज, मई 27 -- टेढागाछ, एक संवाददाता। किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में 26 से 28 मई तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण महा-अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रखंड के वार्ड, उप-स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकानें तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। सोमवार को बीडीओ अजय कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने विभिन्न शिविर स्थलों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को योजना के प्रति जागरूक किया। बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि इस बार 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को ...