रामगढ़, जुलाई 12 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला सीएमटीसी कार्यालय में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय आजीविका कृषि सखी प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। इस में विभिन्न पंचायतों से कुल 35 आजीविका कृषि सखियां शामिल हुईं। प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान संस्था एफ़टीसी के सदस्यों ने प्रोजेक्टर व पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान फसल चक्र, मिट्टी परीक्षण, खरीफ फसलों में धान, मक्का, अरहर की जैविक और प्राकृतिक खेती की विधियां, बीज उपचार, नर्सरी तकनीक, पौधों के संरक्षण व प्रबंधन, नर्सरी के माध्यम से केला, पपीता, सहजन, नींबू आदि पौधों की तैयारी के बारे विस्तार से बताया गया। बताया गया कि कृषि सखियां नर्सरी तैयार कर दीदी बाड़ी लाभुकों के बीच पौधों का वितरन कर सकती हैं। प्रशिक्षण के अंतिम दिन कृषि सखि...